WPL Auction: जानिए कौन है IPL की महिला ऑक्शनर मलिका आडवाणी, खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात

0
44
Who is Malika Advani? - The female auctioneer for inaugural Women’s Premier League 2023 auction

WPL Auction: क्रिकेट फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अब आ गया है। आपको बता दें कि बहुप्रतीक्षित महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी 13 फरवरी को मुंबई के वर्ल्ड जियो सेंटर में होने जा रही है.।

तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी वर्जन की नीलामी में पहली बार किसी महिला को शामिल किया गया है। साथ ही जब इस बात की खबर सामने आई है, तब से यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मल्लिका आडवाणी को महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की नीलामी के लिए ‘ऑक्शनर’ के तौर पे चुना है।

इसलिए जब से यह खुलासा हुआ कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए एक महिला बोली लगाती नजर आएगी, तब से यह खबर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। साथ ही इस लेख में हम आपको मलिका आडवाणी के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है।

कौन हैं मलिका आडवाणी

आपको बता दें कि मलिका आडवाणी आधुनिक और समकालीन भारतीय कला के लिए आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में मुंबई स्थित कला संग्राहक सलाहकार और भागीदार के रूप में काम करती हैं। लिहाजा, इस बार वह महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की नीलामी की निगरानी और संचालन करती नजर आएंगी।

खिलाड़ियों की नीलामी कुछ इस तरह होगी

क्रिकबज की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने कहा है कि, ‘प्रत्येक सेट के खत्म होने के बाद सभी फ्रेंचाइजी को अपनी रणनीति की समीक्षा करने के लिए कुछ समय दिया जाएगा. कितना समय देना है, यह नीलामी वहीं बताई जाएगी।

प्रत्येक ब्रेक के बाद, खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होने से 2 मिनट पहले चेतावनी की घंटी बजेगी। प्रत्येक ब्रेक के बाद खिलाड़ियों की नीलामी फिर से शुरू होगी। हर घंटे 10 मिनट का छोटा ब्रेक लिया जाएगा।

आपको बता दें कि WPL के पहले सीजन की नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन इनमें से सिर्फ 409 खिलाड़ियों ने ही लिस्ट में जगह बनाई. इस नीलामी में 246 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 163 विदेशी और 8 सहयोगी देशों के हैं।

यह शानदार टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here