T-20 India Defeated England by Seven Wickets : ईशान और कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

0
157
India defeated England by seven wickets

नई दिल्ली : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी करी है। कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 165 रनों का स्कोर दिया था। भारत ने इसे 17.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। इस दौरान उसने तीन विकेट ही खोए।

पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ईशान किशन ने शानदार डेब्यू किया है। उन्होंने अपने पहले ही टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका दिया गया। वे 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए।

पहले ही ओवर में भारत को पहला झटका लगा। के एल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें सैम करन ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कोहली और ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

इंग्लैंड ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। वहीं, स्टोक्स ने 24, मॉर्गन ने 28, मलान ने 24 और बेयरस्टो ने 20 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से सुंदर और शार्दुल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। दोनों ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए वहीं भुवनेश्वर कुमार और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम में दो बदलाव किए गए। शिखर धवन और अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिली।

धवन के बदले ईशान किशन और अक्षर की जगह सूर्यकुमार को मौका दिया गया । सीरीज अब 1-1 बराबरी पर है। पहले वाले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here