मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

0
187
mithali-raj

लखनऊ : दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज रविवार को यहां महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं।

भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान अपने 213 वें मैच में सात हजार एकदिवसीय रन पूरे किए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट किया, ‘‘मैग्नीफिसेंट मिताली। टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।’’

From leading India to announcing retirement from T20I; Mithali Raj gives  insight to her future plans

वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े।

शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी प्रारूपों में 10000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय और कुल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here