IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में वेस्टइंडीज के तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन पर करोड़ों की बारिश हुई है।
उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा। 23 दिसंबर को जब पूरन पर 16 करोड़ की बड़ी बोली लगी तो हर कोई हैरान रह गया।
क्रिस गेल ने निकोलस पूरन के मजे लिए
नीलामी के दौरान जब पूरन 16 करोड़ में बिके तो उनके साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने जमकर मजे लिए। क्रिस गेल नीलामी के दौरान कमेंट्री पैनल में बैठे थे जब उन्होंने अपना मोबाइल उठाया और बात करने का नाटक करते हुए कहा, ‘निक्की पी, (निकोलस पूरन) क्या तुम पैसे वापस कर सकते हो जो मैंने तुम्हें अभी उधार दिया था।’
Watch! ▶️ Reason number 175* why we have @henrygayle as one of our #TATAIPLAuction experts 😅
CC @nicholas_47 https://t.co/cNVWdwyohQ pic.twitter.com/vrM2KX0Lnk
— JioCinema (@JioCinema) December 23, 2022
क्रिस गेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
क्रिस गेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मजाक में पूरन से अपने उधार के पैसे मांग रहे हैं। क्रिस गेल का ये अंदाज देख पैनल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
निकोलस पूरन का आईपीएल करियर
आपको बता दें कि निकोलस पूरन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 47 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाईं।