IPL 2021 से पहले ‘चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स’ को लगा सबसे बड़ा झटका | धोनी की के साथ अब ये नाम नजर नहीं आयेंगे !

0
186
IPL 2021before biggest blow 'Chennai Superkings'

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier league) की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है। 

टीम का हालांकि बीता आईपीएल (IPL 2021) अच्छा नहीं रहा था और अब उसे अगले आईपीएल से पहले एक बुरी खबर मिली है। ऐसी खबरें हैं कि कार बनाने वाली मशहूर कंपनी स्कोडा ( Skoda) ने सीएसके के साथ स्पांसरशिप डील से नाम वापस ले लिया है।

तीन बार की विजेता सीएसके और स्कोडा के बीच 25 करोड़ का करार होना था। कार बनाने वाली मशहूर कंपनी ने फैसला किया कि वह आने वाले आईपीएल के लिए सीएसके के साथ करार नहीं करेगी। इससे निश्चित तौर पर सीएसके की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना काल में बीसीसीआई ने लीग मुकाबलों के लिए पहले मुंबई-पुणे का चुनाव किया था जबकि प्लेऑफ के लिए अहमदाबाद का चयन तय था, लेकिन अब दो की बजाय मुकाबले पांच से छह शहरों में आयोजित कराए जाने की चर्चा है।

हालांकि अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबलों के लिए चुने गए छह शहरों पर कड़ा एतराज जताया है। बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन से इस बारे में बातचीत भी शुरू की जा चुकी है। तीनों फ्रैंचाइजियों ने लिखित शिकायत की है।

Myntra की हो सकती है एंट्री

स्कोडा के नाम वापस लेने के बाद ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा सीएसके के साथ करार कर सकती है। अगर खबरों की मानें तो मिंत्रा और सीएसके के बीच 22 से 23 करोड़ रुपये के बीच का करार हो सकता है जो स्कोडा के करार से कम है।

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट में आईपीएल टीम स्पांसरशिप में डील करने वाले एक विशेषज्ञ के हवाले से लिखा है, “आईपीएल पूरी तरह से प्रदर्शन पर निर्भर करता है। जब सीएसके अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तो महेंद्र सिंह धोनी विश्व में शीर्ष पर थे. सीएसके के दरवाजे पर ब्रांड्स की लाइन लगी रहती थी। लेकिन जैसे ही प्रदर्शन में गिरावट आई और धोनी अपने रिटायरमेंट मोड में हैं, तो सीएसके के लिए यह काफी मुश्किल है।”

सीएसके आईपीएल की सफल टीमों में रही है, लेकिन इंडस्ट्री के विशेषज्ञों की मानें तो बीते सीजन के बाद सीएसके के लिए स्थिति बदली है।

पहली बार नहीं पहुंची थी प्लेऑफ में

2008 यानी जब से आईपीएल शुरू हुआ है, सीएसके ने हर साल प्लेऑफ में जगह बनाई है और तीन बार तो वह विजेता भी बनी है। लेकिन बीते साल वह पलेऑफ में नहीं पहुंची थी और ऐसा पहली बार हुआ था। इस बार सीएसके का प्रदर्शन कैसा रहता है इस पर सभी की निगाहें हैं. फैनबेस के मामले में सीएसके और धोनी का कोई सानी नहीं है।

किस बात पर शुरू हुआ पूरा विवाद?

महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से बीसीसीआई ने अपने दूसरे प्लान पर काम शुरू किया, जिसमें उसने चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली और बंगलूरू का नाम फाइनल कर लिया है।

कोविड की ताजा स्थिति के अनुसार बाद में मुंबई को छठे आयोजन स्थल के रूप में चुना जा सकता है। यही बात अन्य तीन फ्रैंचाइजी को खटक रही है, जिनके स्थानीय मैदान पर इस साल कोई मुकाबले नहीं खेले जाएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में से किसी एक से जुड़े अधिकारी का कहना है कि, ‘इस व्यवस्था से ये तीन फ्रैंचाइजी बुरी तरह प्रभावित होगी। टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक वही टीम पहुंच पाती है, जो अपने घरेलू मैदान में अच्छा प्रदर्शन करती है।

अनुकूल परिस्थितियों और अभ्यस्त पिच पर पांच से छह मुकाबले जीतना आसान होता है। ऐसे में आरसीबी, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को अतिरिक्त फायदा मिलेगा। या तो फिर सारे मुकाबले किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किए जाए, जिससे मुकाबले बराबरी के हो।’

क्या होगा BCCI का अगला कदम?

बीसीसीआई ने इन टीमों को समझाने की कोशिश की कि महामारी की स्थिति में मुकाबले सभी आठ फ्रैंचाइजी के शहरों में करवाना असंभव है। बोर्ड की ओर ये यूएई में हुए बीते सीजन का भी उदाहरण दिया गया। कहा गया कि पिछली बार भी तो मुकाबले घर से दूर ही हुए थे, लेकिन इन फ्रेंचाइजी ने तर्क दिया है कि यूएई के मैदान हर टीम के लिए नए थे।

सभी टीमों ने कुछ-एक मुकाबले ही अपने तथाकथित होम ग्राउंड पर खेले। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी से कहा है कि वह महीने के अंत तक आयोजन स्थलों की घोषणा करेगा। फ्रेंचाइजी अगले सप्ताह की शुरुआत में एक औपचारिक बैठक की उम्मीद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here