IPL 2021 शुरू होने पहले आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिकलने ठोका लगातार चौथा शतक

0
119
devdutt-padikkal

देवदत्त का लगातार चौथा शतक

देवदत्त ने विजय हजार ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक लगाया है। मौजूदा शतक की बात करें तो 101 रन की पारी 119 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले उन्होंने 28 फरवरी को बेंगलूरू में रेलवे के खिलाफ 145 रन की नाबाद पारी खेली थी।

26 फरवरी के बेंगलूरू में ही केरल के खिलाफ 126 रन की पारी खेली थी। अलूर में 24 फरवरी को ओडिशा के खिलाफ 152 रन बनाए थे। उससे पहले पडिकल ने बिहार के खिलाफ 97 रन और उत्तरप्रदेश के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई में मिल सकता है मौका

टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 12 मार्च से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसमें देवदत्त पडिकल को मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस तरह से घरेलू मुकाबलों में 50 ओवर के फॉर्मेट में देवदत्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी मौका दे सकती है।

जानकारी के अनुसार ओडीआई स्क्वाड में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। जिसके बदले में देवदत्त उस जगह को फिल कर सकते हैं। जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है।

आरसीबी की बढ़ी उम्मीदें

देवदत्त के इस शानदार फॉर्म को देखते हुए आरसीबी की भी उम्मीदें काफी बढ़ गई होंगी। वो आरसीबी के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने आईपीएल 2020 में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था।

उन्होंने अभी आईपीएल के सिर्फ 15 ही मुकाबले खेलें हैं। जिसमें 31.53 की औसत से 473 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 125 का है। जबकि पिछले साल उन्होंने 15 मुकाबलों 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here