IND W vs PAK W Live : भारत को तीसरा झटका, कप्तान हरमनप्रीत आउट, 39 गेंदों में चाहिए 57 रन

0
142
शेफाली वर्मा - फोटो : BCCI

IND W vs PAK W Live: भारतीय टीम आज महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए।

भारत को तीसरा झटका

14वें ओवर में भारत को 93 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। नाशरा संधू ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को बिस्माह मारूफ के हाथों कैच करा दिया। हरमनप्रीत 12 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुईं। 14 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को अभी भी 36 गेंदों में 55 रन चाहिए। जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष इस समय क्रीज पर हैं।

हरमनप्रीत-जेमिमा आश्रित

12 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स 18 गेंदों में 19 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यास्तिका भाटिया 17 रन और शेफाली वर्मा 33 रन बनाकर आउट हुईं। भारत को अब 48 गेंदों में 65 रन चाहिए।

भारत को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका 10वें ओवर में 65 के स्कोर पर लगा। नशरा संधू ने शेफाली वर्मा को सिदरा अमीन के हाथों कैच कराया। अमीन ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका। शेफाली 25 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। भारत को अब 60 गेंदों में 83 रन चाहिए।

शेफाली-जेमिमा पर निर्भर हैं

आठ ओवर के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स आठ रन और शेफाली वर्मा 21 गेंदों में 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर सादिया इकबाल की गेंद पर पवेलियन लौट गईं।

भारत को पहला झटका

पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी छठे ओवर में सादिया इकबाल ने यास्तिका भाटिया को फातिमा सना के हाथों कैच करा दिया. यास्तिका 20 गेंदों में 17 रन ही बना सकीं। छह ओवर के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं। फिलहाल शेफाली वर्मा 15 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रही हैं और जेमिमा रोड्रिग्स एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

शेफाली-यास्तिका क्रीज पर

तीन ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। फिलहाल यास्तिका भाटिया 13 गेंदों में 15 रन और शेफाली वर्मा पांच गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. पाकिस्तान ने भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारतीय पारी शुरू

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम। यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने उतरी हैं। वहीं, पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने पहला ओवर फेंका। एक ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में 149/4 बनाये

पाकिस्तान ने भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में दीप्ति शर्मा ने जावेरिया खान को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच करा दिया। जावेरिया छह गेंदों में आठ रन बना सके।

इसके बाद मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मारूफ ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को राधा यादव ने तोड़ा। उन्होंने मुनिबा को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों स्टंप आउट कराया। पूजा वस्त्राकर ने निदा डार को खाता भी नहीं खोलने दिया और रिचा के हाथों लपके गए। सिदरा अमीन 11 रन ही बना सके और राधा के हाथों कैच आउट हुए।

इसके बाद बिस्माह ने आयशा के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 81 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। बिस्माह ने 55 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। वहीं, आयशा ने 25 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली।

उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. आखिरी पांच ओवरों में पाकिस्तान ने 58 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। इस तरह 20 ओवर के बाद पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट राधा यादव ने लिए। वहीं, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here