नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
टॉर हारकर पहले ब्ल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआती अच्छी नहीं रही। शिखर धवन महज 4 रन के निजी स्कोर पर तो केएल राहुल 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खेल पाए और 0 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
ऋषभ पंत 23 गेंद पर 21 बनाकर आउट हुए। फिलहाल हार्दिक पांड्या 8 गेंद में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर 36 गेंद पर 50 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
गौरतलब कि इंग्लैंड को टीम इंडिया ने हाल ही खत्म हुई टेस्ट सीरीज में हरायाा था। ऐसे में टीम इंडिया का हौसला बुलंद हैं। वहीं मैच से पूर्व विराट कोहली ने बताया था आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की टी 20 टीम में कई बदलाव किए गए थे।