IND vs AUS: कोहली की LBW आउट होने पर बवाल, अंपायरों के फैसले पर भड़की टीम इंडिया

0
55
India vs Australia 2nd Test:

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे मैच में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जिस तरह आउट करार दिया गया, उस पर सवाल उठ रहे हैं।

तीसरे अंपायर ने जब विराट कोहली को आउट दिया तो वह नाराज हो गए और आपत्ति जताते हुए पवेलियन लौट गए। ड्रेसिंग रूम में बैठी टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी इस फैसले से खुश नहीं था, कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे। वहीं अंपायर के इस फैसले से फैंस भी काफी गुस्से में हैं।

दरअसल, 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कोहली को पगबाधा आउट किया। इस पर कोहली ने रिव्यू लिया। रिव्यू में अल्ट्रा एज के दौरान ऐसा लगा कि गेंद विराट कोहली के पैड और बल्ले दोनों पर एक साथ लगी।

रिव्यू में इसे अंपायर्स कॉल कहा गया, ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के आउट होने के फैसले को बरकरार रखा। अच्छी लय में दिख रहे कोहली ने 44 रन की पारी खेली। उनकी पारी में कुल 4 चौके शामिल रहे।

रिप्ले देखकर विराट कोहली नाखुश दिखे

आउट होने के बाद जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम पहुंचे और अपने विकेट का रिप्ले देखा तो वो काफी हैरान रह गए. अंपायरों के इस फैसले से वह काफी निराश दिखे। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस दौरान ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ चेतेश्वर पुजारा भी दिए गए। लेकिन कोहली का ये रिएक्शन देखने लायक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here