IND vs AUS : नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर इस मैच को जीता था।
अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे टेस्ट के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।
You and whose army @davidwarner31? #INDvAUS pic.twitter.com/tb2CpDVJ5W
— Louis Cameron (@LouisDBCameron) February 14, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम दुआ करेगी कि दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच को अपने नाम कर ले और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में 1-1 से ड्रॉ करा ले। वॉर्नर ने दिल्ली पहुंचने की तस्वीरें अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘मैं दिल्ली पहुंच गया हूं.’
मिचेल स्टार्क जबरदस्त वापसी के लिये तैयार
चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके मिचेल स्टार्क अब दिल्ली टेस्ट में जबरदस्त वापसी करने को तैयार हैं. बता दें, दिसंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की उंगली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई थी। यही वजह है कि स्टार्क भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे।
NDTV के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘कुछ चीजें ऐसी हैं जो अभी देखी जानी बाकी हैं लेकिन सब कुछ प्लान के हिसाब से चल रहा है. मैं घायल हो गया था लेकिन अब सब कुछ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. मैं दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहना चाहता हूं और हमारे ग्रुप में भी यही चल रहा है।
बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 खेली जा रही है. दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारत इस सीरीज में कुल तीन मैच जीत जाता है तो वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। इस समय अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है।