David Warner Excited for IPL 2021 | डेविड वॉर्नर ने कहा सनराइजर्स हैदरबाद टीम है ‘दावेदार’

0
134
David Warner Excited for IPL 2021

नई दिल्ली : आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लीग के आगामी 14 वें सीजन को लेकर उत्साहित है।

जहां वह एक बार फिर से टीम की अगुवाई करने वाले हैं। ईपीएल-14 की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। वॉर्नर फिलहाल चोटिल हैं और रेस्ट कर रहे हैं।

Delhi Capitals, rocked by birthday boy David Warner, respond with funny tweet: No cake for you Warner - Sports News

वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, सनराइजर्स हैदराबाद एक शानदार टीम है। फैंस, स्टाफ, प्लेयर और ग्राउंड स्टाफ हैदराबाद के पास सब कुछ बेहतरीन है। मैं लीग के आगामी सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

वॉर्नर 2016 में टीम के कप्तान थे जब सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु में खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब जीता था। वॉर्नर इस समय अपनी ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं।

Find of the IPL,' David Warner hails pacer after SRH lose to DC by 17 runs in Qualifier 2

उन्हें पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में यह चोट लगी थी। सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस चोट को लेकर 23 फरवरी को कहा था, ‘इस चोट को पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 9 महीने भी लग सकते हैं। मैं घरेलू क्रिकेट में लौट रहा हूं, जहां मैं चार मार्च को न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलूंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here