Sunrisers Hyderabad के नए कप्तान बन सकते हैं 3 खिलाड़ी, बोली लगाकर शामिल किया 1 खिलाड़ी को

0
60

Sunrisers Hyderabad Search for New Captain : सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को कप्तान की तलाश है। उन्होंने नीलामी (IPL Mini Auction) से पहले केन विलियमसन को रिलीज कर दिया और नीलामी के दौरान भी उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो आने वाले सीजन में ऑरेंज आर्मी का नेतृत्व कर सकते हैं।

मयंक अग्रवाल | Mayank Agarwal

SRH ने मिनी ऑक्शन में बिग बिडिंग वॉर कर मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल किया है। मयंक अग्रवाल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था और नीलामी के दौरान SRH, RCB, PBKS और CSK ने उनमें दिलचस्पी दिखाई।

Mayank Agarwal

लेकिन अंत में हैदराबाद ने मयंक को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। अग्रवाल के पास कप्तानी का अनुभव है, ऐसे में वह आगामी सत्र में हैदराबाद की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार | Bhuvneshwar Kumar

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी सनराइजर्स के अगले कप्तान बन सकते हैं। जी हां, कप्तानी की दौड़ में भुवी भी शामिल हैं। भुवी के पास 249 टी20 मैचों का अनुभव है।

Bhuvneshwar Kumar

लेकिन उनकी फिटनेस एक कारण है कि वह कप्तानी की दौड़ में थोड़े कमजोर हो सकते हैं। हालांकि, स्विंग किंग भुवी में नेतृत्व के गुण हैं। उन्होंने कई मौकों पर कप्तानी भी की है।

ऐडन मार्करम | Aiden Markram

दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एडेन मार्कराम भी आगामी आईपीएल में सनराइजर्स की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। मार्करम का प्रदर्शन पिछले सीजन में शानदार रहा था।

Aiden Markram

अफ्रीकी बल्लेबाज ने हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 47.63 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए। मार्कराम में नेतृत्व के गुण भी हैं और ऑरेंज आर्मी इसका फायदा आगामी आईपीएल में उठा सकती है।

Read Max

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here